Vinesh Phogat: विनेश फोगाट पर Brij Bhushan Singh का वार, Bajrang Punia पर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-09-07 35

Brij Bhushan Singh Vs Vinesh Phogat: विनेश और बजरंग (Vinesh Phogat) पुनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस (Congress) ज्वाइन कर लिया. जिसके बाद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने मौके पर चौका लगाया है. बृजभूषण ने साफ तौर पर दोनों पर खासकर विनेश फोगाट पर हमला किया है. जिसमें उन्होंने विनेश को चीटर तक बता दिया है. इतना ही सिंह ने कांग्रेस को भी सचेत किया है. वहीं जब विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन किया था. तब उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर किए गए अपने आंदोलन (Jantar Mantar Andolan) और कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह भी बताई है.


#BrijBhushanSingh #VineshPhogat #brijbhushansharansingh #HaryanaElection #haryanaCongress